!!श्री !!
सफलता के आसान मार्ग
सफलता का आसान मार्ग है सच्ची मेहनत।
हाँ! ये बिलकुल सच है की सही दिशा में की गई सच्ची मेहनत ही आपकी सफलता का आसान मार्ग है। ऐसे तो आम तौर पर हम सभी मेहनत करते है। किंतु क्या आपकी मेहनत सच्ची हैं और उसकी दिशा सही है ? यहाँ दिशा से मेरा मतलब पूरब पश्चिम या किसी वस्तुशास्त्र नहीं है। आपकी काम करने की लगन जो आपको कहीं चैन से बैठने नहीं देती वो कहते हैं ना , की 'सपने वो नहीं होते जो आप को नींद में आते है, बल्कि सपने वो होते हैं जो आप को सोने नहीं देते। हर इंसान में सफल होने के सभी गुण होते हैं , आज दुनिया में जो कोई व्यक्ति सफल है वो भी तो एक इंसान है अगर टाटा, अंबानी और बिल गेट्स सफल हो सकते है तो हम और आप क्यों नहीं बस सही सोच और उस दिशा में किये जाने वाले प्रयास सही होने चाहिए। 'परंतु कहानी में पेच ऐसा है की आप काम क्या और कहाँ कर रहे हैं, अगर आप कहीं नौकरी कर रहें हैं और १० से १२ घंटे अपने ऑफिस में रहते हैं और सपने हैं, किसी फर्म के मालिक बनने का तो ये सुलभ नहीं। क्योकि आप के सोच और मेहनत विपरीत दिशा में काम कर रहे है। आप को अपने नौकरी से समय निकल कर अपने खुद की योजना पर काम करना होगा, प्रतिदिन ना सही पर छुट्टी वाले दिन सही अपने सपनों की दिशा में काम करना होगा, लेकिन आप को मालिक भी बनना है और आप के पास वक्त भी नहीं, तो इसका मतलब हैं आप अपने प्रोजेक्ट के लिए गंभीर नहीं आप की मेहनत दिशा हीन हैं। क्योकि आप मेहनत कर रहे है दुसरो के ऑफिस में, आपके किये काम उनको मुनाफा पहुंचा रहे हैं और रातो रात सपने में आप किसी बड़ी सी कंपनी का मालिक बनाना चाहते है जो की नामुमकिन है। आप को पहले तय करना होगा की आपको नौकरी में तरक्की चाहिए या अपना खुद का व्यवसाय। दिन रात मेहनत कर आप नौकरी में तरक्की तो पा सकते है पर साथ ही अपना निजी व्यापार भी करना है तो अपने समय का सटीक उपयोग करना होगा जिसे अंग्रेजी में Time Management कहते है। आपको ऑफिस और व्यापार के बीच समय का तालमेल बैठा कर चलना होगा। लेकिन आप सिर्फ व्यापार ही कर रहे है उसमे सफलता नहीं मिल रही तो आप की दिशा गतल है।
यहाँ ध्यान देनीवाली बात ये है की आप जिस भी क्षेत्र में है या जाना चाहत है क्या आपको उसकी जानकारी है अगर नहीं तो आजकल इंटरनेट और गूगल द्वारा कोई भी जानकारी अर्जित की जा सकती है।मान लीजिये आप कोई मोबाईल की दुकान खोलना चाहते है आप गूगल पर हर किस्म और ब्रांड के मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही उन कंपनियों के वेब साइट से उनकी ईमेल प्राप्त कर उन्हें अपने रिटेल बिज़नेस में सहयोग का निवेदन कर सकते हो। अपने दुकान का विज्ञापन भी इंटरनेट द्वारा कर सकते है। आजकल यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल है जो आपको क्या और कैसे दोनों ही ज्ञान देते है। केवल दुकान खोल के बैठने से कुछ नहीं होगा आप को अपने हर प्रोडक्ट की जानकारी रखनी होगी और अपने ग्राहक को उनके पैसो की पूरी कीमत देनी होगी। एक प्रसन्न ग्राहक दस ग्राहक लाता है और एक नाराज ग्राहक सौ ग्राहक बिगड़ता है, इसीलिए आपकी सर्विस बेहतरी होनी चाहिए। इन सब के साथ आपको अपने बाजार में हो रहे बदलाव पर भी नजर रखनी होगी, आने वाले नए प्रोडक्ट, दाम के बदलाव, आपके प्रतियोगी और बहुत कुछ। ये तो एक व्यापार का छोटा सा उदाहरण था। इसी तरह आपको जिस भी क्षेत्र में जाना है पहले उसकी जानकारी जरूर ले, फिर विचार करे और तब आगे बढे।
आपकी सफलता में सही समय का भी एक बहुत बड़ा योगदान होता है। कोई भी काम रातो रात नहीं हुआ करते समय लगता है आपके द्वारा किये गए कार्यो को फलने फूलने में। दुकान खोलली और महीने भर में आप सोचे की दुकान चल नहीं रही है मैं समय तो पूरा देता हूँ। कितना समय दिया आपने की बाजार में लोग आपको जाने, क्या आपने अपने ग्राहक को उनके समय पर सर्विस दी और उनके अच्छे बुरे सुझावों पर विचार किया? ऐसे बहुत से सवाल है जिनका समाधान समय के साथ ही किया जा सकता है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो समय पर किया गया काम उन्नति के रस्ते प्रशस्त करते हैं।
कई बार ऐसा भी होता भी होता है की आप मेहनत तो बहुत करते हो पर सफल नहीं होते, तब अपने आप से पूछो की क्या आपको इस काम में दिलचस्पी है या नहीं ? बहुत बार एक रोबोट की तरह हम दिन रात काम में लगे रहते है पर जिसमे इच्छा की कोई जगह नहीं। आपको जिस कार्य में मजा आता हो, जो काम आपके पसंद का हो ऐसे कार्य में आप हमेशा ही सफलता पाएंगे। इंटरनेट तकनीक ने आजकल हर काम बहुत आसान कर दिया बस आपको अपनी हुनर पहचाननी है और शुरुआत करनी है , जैसे की आप बहुत अच्छा नाच सकते है या खाना बना सकते है या एक्टिंग करना आपकी पसंद रही है। आपको अपने किसी भी काम को सिद्ध करने के लिए इंटरनेट एक बहुत बड़ा वरदान है आप अपने हुनर का विडिओ बना कर यूट्यूब (YouTube ) पर डाल सकते हैं, आप अपना नुसखा / रेसिपी अपने ब्लॉगर पर लिख सकते हो। आजकल यूट्यूब, ब्लॉगर और ऐसे कई माध्यम आपको अपनी रूचि का काम में धन भी अर्जित करने में सहायक है और आप यकीन मानिये अगर आप का कोई भी वीडियो या लेखा लोगो को पसंद आया और वायरल हो गया तो आप को हज़ारो, लाखो कमाते देर नहीं लगेगी। दोस्तों जब आप अपनी पसंद का काम करते हो तो उसमे अपने आप आपका मन लग जाता है और आप अपना सर्वोत्तम हुनर दुनिया के सामने रखते हो और सर्वोत्तम कार्य को हर कोई सराहता है और भले थोड़ी जल्दी या देर से कामयाबी जरूर मिलती है।
आप किसी भी क्षेत्र में कोई भी कार्य करे अगर आप अपना सत प्रतिशत योगदान पुरे दिल और दिमाग से देते है तो आप एक सौ एक प्रतिशत सफल होते है।
धन्यवाद
आपका -कॉम्बो गुरूजी
यहाँ ध्यान देनीवाली बात ये है की आप जिस भी क्षेत्र में है या जाना चाहत है क्या आपको उसकी जानकारी है अगर नहीं तो आजकल इंटरनेट और गूगल द्वारा कोई भी जानकारी अर्जित की जा सकती है।मान लीजिये आप कोई मोबाईल की दुकान खोलना चाहते है आप गूगल पर हर किस्म और ब्रांड के मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही उन कंपनियों के वेब साइट से उनकी ईमेल प्राप्त कर उन्हें अपने रिटेल बिज़नेस में सहयोग का निवेदन कर सकते हो। अपने दुकान का विज्ञापन भी इंटरनेट द्वारा कर सकते है। आजकल यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल है जो आपको क्या और कैसे दोनों ही ज्ञान देते है। केवल दुकान खोल के बैठने से कुछ नहीं होगा आप को अपने हर प्रोडक्ट की जानकारी रखनी होगी और अपने ग्राहक को उनके पैसो की पूरी कीमत देनी होगी। एक प्रसन्न ग्राहक दस ग्राहक लाता है और एक नाराज ग्राहक सौ ग्राहक बिगड़ता है, इसीलिए आपकी सर्विस बेहतरी होनी चाहिए। इन सब के साथ आपको अपने बाजार में हो रहे बदलाव पर भी नजर रखनी होगी, आने वाले नए प्रोडक्ट, दाम के बदलाव, आपके प्रतियोगी और बहुत कुछ। ये तो एक व्यापार का छोटा सा उदाहरण था। इसी तरह आपको जिस भी क्षेत्र में जाना है पहले उसकी जानकारी जरूर ले, फिर विचार करे और तब आगे बढे।
आपकी सफलता में सही समय का भी एक बहुत बड़ा योगदान होता है। कोई भी काम रातो रात नहीं हुआ करते समय लगता है आपके द्वारा किये गए कार्यो को फलने फूलने में। दुकान खोलली और महीने भर में आप सोचे की दुकान चल नहीं रही है मैं समय तो पूरा देता हूँ। कितना समय दिया आपने की बाजार में लोग आपको जाने, क्या आपने अपने ग्राहक को उनके समय पर सर्विस दी और उनके अच्छे बुरे सुझावों पर विचार किया? ऐसे बहुत से सवाल है जिनका समाधान समय के साथ ही किया जा सकता है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो समय पर किया गया काम उन्नति के रस्ते प्रशस्त करते हैं।
कई बार ऐसा भी होता भी होता है की आप मेहनत तो बहुत करते हो पर सफल नहीं होते, तब अपने आप से पूछो की क्या आपको इस काम में दिलचस्पी है या नहीं ? बहुत बार एक रोबोट की तरह हम दिन रात काम में लगे रहते है पर जिसमे इच्छा की कोई जगह नहीं। आपको जिस कार्य में मजा आता हो, जो काम आपके पसंद का हो ऐसे कार्य में आप हमेशा ही सफलता पाएंगे। इंटरनेट तकनीक ने आजकल हर काम बहुत आसान कर दिया बस आपको अपनी हुनर पहचाननी है और शुरुआत करनी है , जैसे की आप बहुत अच्छा नाच सकते है या खाना बना सकते है या एक्टिंग करना आपकी पसंद रही है। आपको अपने किसी भी काम को सिद्ध करने के लिए इंटरनेट एक बहुत बड़ा वरदान है आप अपने हुनर का विडिओ बना कर यूट्यूब (YouTube ) पर डाल सकते हैं, आप अपना नुसखा / रेसिपी अपने ब्लॉगर पर लिख सकते हो। आजकल यूट्यूब, ब्लॉगर और ऐसे कई माध्यम आपको अपनी रूचि का काम में धन भी अर्जित करने में सहायक है और आप यकीन मानिये अगर आप का कोई भी वीडियो या लेखा लोगो को पसंद आया और वायरल हो गया तो आप को हज़ारो, लाखो कमाते देर नहीं लगेगी। दोस्तों जब आप अपनी पसंद का काम करते हो तो उसमे अपने आप आपका मन लग जाता है और आप अपना सर्वोत्तम हुनर दुनिया के सामने रखते हो और सर्वोत्तम कार्य को हर कोई सराहता है और भले थोड़ी जल्दी या देर से कामयाबी जरूर मिलती है।
आप किसी भी क्षेत्र में कोई भी कार्य करे अगर आप अपना सत प्रतिशत योगदान पुरे दिल और दिमाग से देते है तो आप एक सौ एक प्रतिशत सफल होते है।
धन्यवाद
आपका -कॉम्बो गुरूजी

Best thought
ReplyDeleteWow, truely informative & useful fir everybidy's life.
ReplyDelete